बिना दान दहेज विवाह संपन्न कराया संत ने
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | संत गुरमीत राम रहीम की प्रेरणा से जहाँ लोग बुराइयों को छोड़कर उनके अनुयायी बन रहे हैं वहीं संत द्वारा भी भावनात्मक जुडाव के चलते आश्रम में अनेक गतिविधियों द्वारा हर तरह से सहयोग किया जा रहा है |
प्रवचन के बाद आज संत के संरक्षण में दो जोडों का बिना दान दहेज के विवाह संपन्न कराया तथा सुखद गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया |