हरियाणा पुलिस की मदद से टांडा खादर के किसानों की तैयार फसल काट ले गये हरियाणा के किसान

हरियाणा पुलिस की मदद से टांडा खादर के किसानों की तैयार फसल काट ले गये हरियाणा के किसान

••मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।हरियाणा की पुलिस प्रशासन के सामने छपरौली क्षेत्र के टांडा खादर के किसान गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हरियाणा पुलिस प्रशासन ने किसानों की कोई सुनवाई नहीं की और जबरदस्ती हरियाणा के किसानों को गेहूं की फसल कटवा कर ले गए।

टांडा के किसानों ने बताया कि ,पिछले साल भी जब फसल पक गई थी, तो  हरियाणा के किसान पुलिस प्रशासन के बल पर जबरदस्ती कर फसल काट कर ले गए थे और अबकी बार भी प्रशासन की सपोर्ट से हरियाणा के किसान जबरदस्ती फसल काट कर ले गए । किसानों ने बताया ,28 अप्रैल को समालखा में दोनों राज्यों के किसानों की एक बैठक भी होनी थी लेकिन उससे पहले ही यह किसान जबरदस्ती फसल काट कर ले गए। टांडा खादर के किसानों ने बताया कि, गांव के प्रधान व किसानों को बैठक के लिए बड़ौत तहसील बुलाया था , लेकिन हरियाणा के अधिकारी बड़ौत न जाकर टांडा खादर पहुंच गए और जबरदस्ती कंपन मशीन चला कर फसल काट ले गए। इस दौरान टांडा का किसान गिड़गिड़ाता रहा ,लेकिन उसकी किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने अपने प्रशासन को भी इस बात की सूचना दी ,लेकिन कोई भी प्रशासन अधिकारी टांडा के किसानों की फरियाद सुनने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा और किसानों की खून पसीने से तैयार की गई फसल को हरियाणा के किसान काट कर लें गये। 

गांव वालों ने 26 तारीख को होने वाले मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है । किसानों का कहना है कि, वह 26 तारीख को वोटिंग नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी किसी भी पार्टी के नेताओं व अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की।