मन की बात, सुनकर युवाओं में नई ऊर्जा के साथ ही उम्मीदों को साकार करने की ललक : दीपक शर्मा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | कोताना रोड स्थित विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अजय निरवाल के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक शर्मा एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी | इस अवसर पर ओमपाल राठी ,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एड राधेश्याम शर्मा, जय हिंद मंच के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा मनीष कुमार पूर्व सभासद ओमप्रकाश कश्यप उर्फ टाटु उत्तम तिवारी गौतम तिवारी सचिन डागर किरण, बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष सुभाष बैरागी सचिन सोलंकी आदि ने कहा कि, उनकी बातें सुनकर देशप्रेम, स्वाभिमान, राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए स्वयं के दायित्व का बोध होते रहने के साथ ही नयी ऊर्जा का संचार होता है |
वरिष्ठ नेता एड दीपक शर्मा ने कहा कि, मन की बात से भटके हुए युवा समाज को सही दिशा और कुछ नया करने की ललक पैदा होती है, जिसके चलते युवाओं में नई, उमंग, जोश के आगे रोजमर्रा की समस्याएं कोई मायने नहींं रखती और वह निराशा से उबर कर उम्मीदों को साकार करने में लगा है | साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद युवाओं से उनके विचारों पर चलने का आह्वान भी किया |