प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ महराजगंज मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे ने फीता काट कर किया।
योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण कर 41 लोगों को निशुल्क मिली दवा।
रमेश बाजपेई
महाराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान पखवाड़ा के तहत आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया । बता दें स्वास्थ्य मेला एवं आयुष्मान भारत साइकिल यात्रा का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी महाराजगंज में आयोजित किया गया। कार्यकृम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रजेशश्रीवास्तव ने बताया कि 41 वृद्ध मरीजों का जांच व परीक्षण करवा कर उन्हें दवा वितरित की गई।वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पी०एच०सी०घुरौंना में भी निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर 42 वृद्ध मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई। और इस मौके पर उपस्थित डॉक्टर अनिल भारद्वाज, संजय राय, हिमांशु श्रीवास्तव व सी०एच०सी० कर्मचारी मौजूद रहे।
जूस बेचने वाले एक युवक का थूक मिलकर जूस बेचने का वीडियो वायरल