चोरी/लूट की घटना को अंजाम देने वाली 04 महिलाएं गिरफ्तार लूट चोरी का माल बरामद।

चोरी/लूट की घटना को अंजाम देने वाली 04 महिलाएं गिरफ्तार लूट चोरी का माल बरामद।

रायबरेली। बीते दिवस को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा डिग्री कालेज चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी उसी समय कविता श्रीवास्तव द्वारा सूचना दी गयी कि वह ई रिक्शा पर बैठकर आ रही थीं और जब वह डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचने वाली थी तभी ई रिक्शा पर बैठी चार अन्य महिलाओं ने मिलकर उनके गले से सोने की चैन छीन ली और सुपर मार्केट की तरफ तेजी से चली गयीं। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पीडित महिला के साथ जाकर पवन नमकीन के पास उन चारों महिलाओं को रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर महिलाओं ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन लोगो ने धोखा देकर चैन छीनी है। महिला अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार शुदा अभियुक्ताओं ने पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग जनपद आजमगढ़ से भीख मांगने के बहाने ट्रक, लोडर आदि से यात्रा करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। हमलोग मेलों में,भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, सर्राफा दुकानों में, शादी समारोह में, सवारी वाहनों में व अन्य स्थानों पर घूम-घूम कर आभूषण पहने औरतों को निशाना बनाकर उनसे छिनैती/चोरी करते हैं ।हम लोगों ने ही मिलकर 04 जनवरी 2023 को कस्बा बछरावां में भी एक महिला के वैग से 15,000 रुपये निकाल लिये थे जिनको आपस में बांट लिया था जिनमें से ये 2,000 रुपये बचे हैं तथा शेष खर्च हो गये है । आज भी हम लोगों ने डिग्री कालेज चौराहे के पास एक ई रिक्शा पर बैठी महिला के गले से सोने की चैन छीन ली थी परन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया ।गिरफ्तार अभियुक्तागण मिंता पत्नी वीरेन्द्र निवासी कस्बा व थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर।सुनीता पत्नी अमरजीत निवासी गडेरी पट्टी थाना जीयन पुर जनपद आजमगढ़ ।

3-निशा पत्नी शिवा निवासी बेलकुंडा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।सीमा पुत्री मुन्ना निवासी बेलकुंडा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।