पुलिस  अधीक्षक के निर्देशन में  चलाए गए संघन चेकिंग के दौरान चार अभियुक्त किया गिरफ्तार।

पुलिस  अधीक्षक के निर्देशन में  चलाए गए संघन चेकिंग के दौरान चार अभियुक्त किया गिरफ्तार।

 रमेश बाजपेई 

रायबरेली। विगत दिनों चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरबक्शगंज पुलिस के सघन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए शातिर अपराधियों से गहनता सेपूछताछ पर पता चला कि गुरबक्शगंज थाने क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरियों में इन चारो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है जो अवैध वसूली, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे पकड़े गए आरोपियों के पास सोने,चांदी के आभूषण, कार बरामद किया पुलिस के अनुसार आरोपियों पर अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गुरुबख़्सगंज पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार चोरी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उनके साथी सूरज यादव और नीरज पांडे के द्वारा तीन अन्य को बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे इनके ऊपर पहले से भी चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज है अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा खुलासा करने वाली टीम को ₹10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।