अलीगढ़ खैर में ब्रांड कंपनी के नकली बीज बेचने की शिकायत पर खैर में बीज भंडार की दुकान को किया सीज।

अलीगढ़ खैर में ब्रांड कंपनी के नकली बीज बेचने की शिकायत पर खैर में बीज भंडार की दुकान को किया सीज।
अलीगढ़ खैर में ब्रांड कंपनी के नकली बीज बेचने की शिकायत पर खैर में बीज भंडार की दुकान को किया सीज।

उत्तर प्रदेश सरकार  ने अवैध कारोबारियों एवं नकली सामान बेचने वालों पर जिला स्तर पर  कार्यवाही  करने के सख्त आदेश दे रखे हैं। सरकार के आदेशों को अधिकारी पालन करते देखे जाते हैं । लेकिन इसके बाजवूद भी व्यापारी एव दुकानदार नकली समान बेचने से बाज नही आते । वह ज्यादा मुनाफा पाने के लिए नकली समान ग्राहकों को थमा देते हैं।

दरअसल मामला अलीगढ़ के तहसील खैर से  अलीगढ़ पलवल  स्थित गुप्ता बीज भंडार की दुकान  का है । यहाँ से नोहझील जिला मथुरा निवासी  एक किसान रामवीर शर्मा ने डेढ़ लाख का पायनियर बीज को  खरीद कर खेतो की बुबाई की तो बीज से होने वाली खेती नहीं हो सकी जिसकी वजह से किसान परेशान हो गया अचानक किसान के पास पहुंचे पायनियर कंपनी के इंजीनियर ने जब किसान से बीज के बारे में पूछा तो उन्होंने पायनियर कंपनी का बीज होना बताया बीज को कंपनी के द्वारा जब लैब में भेजा गया तो बीज नकली निकला किसान को जब पता चला कि बीज नकली है तो उसके होश उड़ गए किसान ने फौरन ही अलीगढ़ कर इस संबंध में कृषि विभाग को अवगत कराया कृषि विभाग के अधिकारियों ने तुरंत खैर नायब तहसीलदार को जांच के आदेश देते हुए बीज दुकान में जांच के आदेश दिए जांच में बीज नकली पाए गए तुरन्त ही नायब तहसीलदार ने गुप्ता बीज भंडार की   दुकान को  सीज  करा दिया