अलीगढ़:- विहिप बजरंगदल के शौर्य जागरण रथ का हुआ भव्य स्वागत
अलीगढ़:- हरिगढ़ महानगर में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई 'बजरंगदल' का शौर्य जागरण रथ पहुंचा जिसकी जानकारी जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने देते हुए बताया। कि यात्रा का स्वागत महानगर की बजरंगदल इकाई ने महानगर संयोजक भारत गोस्वामी की अगुवाई में किया गया। जो अपने बजरंगियों के साथ यात्रा रथ को लेने क्वार्सी पहुंचे।यात्रा क्वार्सी चौराहे से होते हुए। मीनाक्षी पुल , दुबे का पड़ाव, हाथरस अड्डे, सासनी गेट चौराहे, आगरा रोड होते हुए। गौरी गार्डन पहुंची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें कोल विधायक अनिल पराशर भी थे। शौर्य रथ बजरंगदल के प्रांत संयोजक दिग्विजय तिवारी लेकर चल रहे हैं। । मुख्य वक्ता प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने बताया। कि हिन्दू समाज ने वर्षों संघर्ष किया है। जिसका जीता जागता उदाहरण श्रीराम मंदिर जन्मभूमि आंदोलन है।
जिसमें 500 वर्षों के अनेको नेक बलिदानों के बाद श्री राम मंदिर बन रहा है। मुगल आक्रान्ताओं को मातृभूमि से खदेड़ने में महाराणा प्रताप , शिवाजी महाराज, काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण करवाने वाली अहिल्याबाई होलकर से लेकर स्वाधीनता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह,ठाकुर रोशन सिंह तक कितने ही बलिदानियों ने प्राणों के आहूति को देकर भारत की भूमि को अपने रक्त से सींचा है।
समय है। कि आज की युवा पीढ़ी उन बलिदानियों को स्मरण करते हुए। उसी शौर्य का पुनर्जागरण करे एवं देश की रक्षा और उन्नति हेतु कमर कसे। आज देश के सामने धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी गंभीर चुनैती सुरसा जैसे मुँह बाए खड़ी हैं। जिनका निवारण केवल देश की युवा पीढ़ी के शौर्य जागरण द्वारा ही हो सकता है। इसके अतिरिक्त युवाओं को नशे से भी दूर रहने की आवश्यकता है।
आज हिंदू समाज को विभिन्न जातियों में तोड़ने का कुचक्र भी हिन्दू विरोधी शक्तियों द्वारा किया जा रहा है। जिसका मुँह तोड़ प्रतिउत्तर भारत के राष्ट्रवादी युवाओं द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रान्त समरसता प्रमुख जगवीर मिश्र,जिला मंत्री मुकेश राजपूत, उपाध्यक्ष आलोक शिवाजी, सह मंत्री मयंक
कुमार, ,सहमंत्री राहुल वर्मा,ईशान श्रीवास्तव,दीपक राजपूत, देव सोनी,गौरव माहेश्वरी,अंकुर शिवाजी आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।