-रालोद नेता ने मुख्यमंत्री पर लगाया गुमराह करने का आरोप

-रालोद नेता ने मुख्यमंत्री पर लगाया गुमराह करने का आरोप
- किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
शामली। कांंधला क्षेत्र के रालोद छात्र नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। रालोद नेता ने गन्ना मिलों पर किसानों का बकाया भुगतान करने की भी मांग की है। क्षेत्र के गांव डांगरोल निवासी रालोद नेता राजन जावला ने कहा कि लखीमपुरी के गोला विधानसभा के उपचुनाव में गन्ना किसानों को गुमराह किया है। मुख्यमंत्री किसानों के गन्ना भुगतान की बात कर रहे है। पेराई  सत्र 2022 शुरू हो चुका है। प्रदेश भर में हजारों करोड़ रुपए गन्ना किसानों का बकाया है रालोद नेता ने शामली जनपद की तीनों शुगर मिलों पर जनपद के किसानों का 400 करोड़ रुपए बकाया है। जिला प्रशासन किसानों को गुमराह करने के लिए मिल‌ के जीएम व‌ जिला गन्ना अधिकारी किसानों से दिखावे के लिए मीटिंग करता है। रालोद नेता ने चेतावनी दी है कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा डीएम ओफिस का घेराव करेगी और अनशन पर बैठ जाएगी व जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर पर तालाबंदी की जाएगी। अगर पुलिस प्रशासन किसी भी धान के किसान  का टैक्टर ट्राली का चालान करनी की कोशिश करेगा तो थाने में धान और गन्ना भरना का काम किया जाएगा जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में किसान नौजवान मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी व विरोध दर्ज कराया जाएगा।