लिस द्वारा दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार कब्जे से ट्यूबवेलों से चोरी किया हुआ तांबे का तार व अवैध छुरे एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

लिस द्वारा दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार कब्जे से ट्यूबवेलों से चोरी किया हुआ तांबे का तार व अवैध छुरे एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
चौसाना। पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी का अनावरण एवं चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना झिंझाना की चौंकी चौसाना पुलिस के चौंकी प्रभारी सचिन पुनिया, हेड कांस्टेबिल मुकेश कुमार व कांस्टेबिल अंशुल पुनिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्यूबवेल चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों विनीत पुत्र सतपाल व परदेशी पुत्र प्रवीण उर्फ परविंद निवासी ग्राम कल्लरहेडी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर व  को ट्यूबवेलों से चोरी किया हुआ तांबे का तार व अवैध दो छुरे एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
ज्ञात हो कि दिनांक 16.07.2022 को सतपाल पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम काबडौत थाना कोतवाली जनपद शामली, दिनांक 13/14.09.2022 को सुरेन्द्र पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त, दिनांक 28/29.07.2022 को प्रमोद पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम लिसाढ थाना कोतवाली जनपद शामली दिनांक 18/19.09.2022 को अरविन्द पुत्र महेन्द्र निवासी उपरोक्त, दिनांक 26.09.2022 को विजेन्द्र पुत्र हरीकिशन निवासी उपरोक्त के ट्यूबवेलों से अज्ञात चोरों द्वारा ट्यूबवेलों का सामान चोरी कर लेने के संबंध में थाना कोतवाली शामली पर लिखित तहरीर दी गईं । दाखिला तहरीरों के आधार पर मु0अ0स0 313/22 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 344/2022 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 457/22 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 465/22 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 481/22 धारा 379 भादवि में थाना कोतवाली शामली पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे ।