अलीगढ़ अतिरिक्त फीस वसूलने पर प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर DIOS कार्यालय पर हंगामा,भाजपा युवा मोर्चा में कार्रवाई की मांग की

अलीगढ़ अतिरिक्त फीस वसूलने पर प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर DIOS कार्यालय पर हंगामा,भाजपा युवा मोर्चा में कार्रवाई की मांग की

अलीगढ़ में गुरुवार को छेरत में स्थित जनता इंटर कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली को लेकर डीआईओएस कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा हो गया. दरअसल कॉलेज में प्रिंसिपल पर ₹500 अतिरिक्त फीस लिए जाने का आरोप है. इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जब कॉलेज से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ₹500 अतिरिक्त फीस लेने की बात स्वीकार की  है. बताया जा रहा है पिछले 5 सालों से छात्रों से अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है. वही, डीआईओएस ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि दो दिन में जांच हो जाएगी. इस स्कूल में 60 -70 गांव के छात्र हाई स्कूल , इंटर तक के छात्र  पढ़ने आते हैं.
हालांकि इस मामले में छात्रों ने भी बताया कि ₹707  फीस वसूली गई है. वही अतिरिक्त फीस ₹500 ली गई. अब शिकायत के बाद छात्रों की फीस के रुपए वापस किए जा रहे हैं. छात्रा पायल ने बताया कि ₹707 फीस जमा की गई शिकायत के बाद ₹500 वापस किए गये. हालाकि भाजपा युवा मोर्चा के लोग प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीआईओोस कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया.

जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज में छात्रों से फीस के नाम पर ₹ 500 अतिरिक्त वसूले जा रहे थे . भाजपा युवा मोर्चा के शिकायत पर जांच बैठा दी गई है. वही निष्पक्ष जांच के लिए प्रधानाचार्य को विद्यालय में आने पर रोक लगा दी गई है।