अलीगढ़:- आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने अलीगढ सांसद से बताया अपनी जान का खतरा, एसएसपी कार्यालय में दिया लिखित शिकायती पत्र
अलीगढ़:- आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से खुद की जान का खतरा बताया है। वहीँ जान का खतरा बताते हुए। पंडित केशव देव ने आज एक प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय में दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, व मुख्यमंत्री को भी पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा है।
जानकारी देते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने कहा। कि उनके द्वारा सांसद सतीश गौतम के खिलाफ वादा खिलाफी का एक वाद न्यायालय में डाला गया था। जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। उसी प्रकरण को लेकर सांसद व उनके लोग लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं। और उन पर वाद वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पंडित केशव देव का कहना है। कि इसी बात को लेकर सांसद गौतम द्वारा उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है। साथ ही उन्हें सतीश गौतम से अपनी जान का खतरा है। किसी को लेकर आज उन्होंने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है।