अलीगढ़ खैर नयाबास नहर में लावारिस ई-रिक्शा मिलने से मचा हड़कंप,लोगों का लगा जमावड़ा,जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़ दुकानदार बोले देर रात कोहरे में डालकर गए होंगे अज्ञात चोर नहर के पानी में ई रिक्शा
अलीगढ़: कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे के बीचो-बीच सड़क के निचे होकर निकल रही वर्षों पुरानी गंगनहर पुल के नीचे लावारिस हालत में एक ई-रिक्शा पानी में पड़ी मिलने के चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नहर में लावारिस ई रिक्शा पड़े होने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह आस-पास के क्षेत्र में फैल गई ओर बड़ी तादाद में ग्रामीणों का जमावड़ा गंग नहर के अंदर पड़ी हुई ई -रिक्शा को देखने के लिए उमड़ पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा नहर के अंदर अज्ञात ई-रिक्शा पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाअध्यक्ष सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंग नहर के अंदर लावारिस हालत में पड़े ई रिक्शा को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला ओर अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस उसे थाने ले गई। लावारिस ई रिक्शा को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस उसके मालिक का पता लगाने के साथ ही पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित नयाबास गांव के पास हाईवे के नीचे वर्षों पुरानी एक गंग नहर निकल रही है। बताया जा रहा है कि कोहरे का फायदा उठाकर कुछ चोरों के द्वारा एक ई-रिक्शा चोरी कर ली गई। जिसके बाद चोरी की गई उस ई-रिक्शा को नयाबांस गांव स्थित वर्षों पुरानी गंग नहर के पानी में डालकर छुपाते हुए देर रात अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सुबह करीब 10:00 बजे लकड़ी की ढकेल लगाकर खाने पीने का सामान बेचने वाले स्थानीय दुकानदार अपनी अपनी ढकेल लेकर दुकान सजाने के लिए नहर पुल के पास पहुंचे थे। उसी दौरान दुकान लगाने के लिए ढकेल लेकर पहुंचे दुकानदारों ने गंग नहर पुल के निचे पानी में लावारिस हालत में पड़ी हुई उस ई-रिक्शा को देखा। जिसके बाद गंग नहर पुल के नीचे लावारिस हालत में ई-रिक्शा पड़ी होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह आसपास के कई गांव में फैल गई ओर नहर के अंदर ई-रिक्शा पड़े होने की सूचना पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे लोगों गंग नहर के पानी के अंदर पड़ी ई रिक्शा को नहर के पुल के ऊपर खड़े होते हुए आसपास खड़े होकर झांक कर देखने लगें। जिसके चलते सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। लोगों को नहर पुल पर इकट्ठा होते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पानी में पड़ी लावारिस ई रिक्शा के मालिक का पता लगाने के साथ ही घटना को लेकर जानकारी जुटाने की कोशिश की गई। लेकिन अज्ञात ई रिक्शा के मालिक का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग सका। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंग नहर के पानी में पड़ी लावारिस ई-रिक्शा को पानी से बाहर निकलवाया ओर उस लावारिस ई रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई। वही गंग नहर पर दुकान लगाने के लिए ढकेल लेकर पहुंचे दुकानदारों का कहना है कि उनको नहीं पता कि कौन लोग रात में इस अज्ञात ई रिक्शा को गंग नहर के पानी में डालकर गए हैं। वो लोग तो सुबह अपनी ढकेल लेकर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने गंग नहर के पानी के अंदर पड़ी लावारिस ई-रिक्शा को देखा था।