झलकारी बाई की जयंती पर विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली गई,जिपं अध्यक्ष द्वारा किया गया भण्डारा
उरई(जालौन)।वीरांगना झलकारी बाई जी की शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब 18 स्कूलों के 4000 बच्चों के करीब शोभायात्रा में हुए सामिल बनाईं गई वीरांगना झलकारी बाई व रानी लक्ष्मीबाई भारत मां के वेश में 28 झांकियां जिले के कोने कोने से भरी संख्या में आकर माताओं बहनों पुरुषों व समाजसेवी,राजनीतिक लोगो , पूर्व सैनिकों सभी वर्गों सभी धर्मों के लोग 7,8 हजार की भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में सामिल हुए जगह-जगह लोगों ने झांकियों का स्वागत किया फूल बरसाए पानी बिस्कुट केला रास्ते में बांटे गए यात्रा वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद एवं जिला एकीकरण समिति के अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी द्वारा विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें 6000 से अधिक लोगों ने भोजन मिष्ठान ग्रहण किया शोभायात्रा में शामिल हुए सभी अतिथियों का हम हृदय से स्वागत अभिनंदन करते है