महाकुंभ समाप्त होते ही हाईवे के मेन चौराहे की दोनों पटरियों पर शुरू हुआ अतिक्रमण का दौर‌ एनएचएआई बेखबर,नहीं रहा पुलिस का डर।

महाकुंभ समाप्त होते ही हाईवे के मेन चौराहे की दोनों पटरियों पर शुरू हुआ अतिक्रमण का दौर‌ एनएचएआई बेखबर,नहीं रहा पुलिस का डर।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। कस्बे के मुख्य चौराहे पर थाने से चंद कदमों की दूरी व सामने पर होल सेल के फल विक्रेता का एक ऐसा नजारा देखने को मिला। जब उसने हाईवे मार्ग को ही अपने आढत का अड्डा बना दिया। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार के सुबह तकरीबन 9:बजे के आसपास कस्बे के मुख्य चौराहे थाने से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की असक्रियता एवं एनएचएआई की लापरवाही के चलते एक फल विक्रेता व पटरी दुकानदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को ही अपनी आढत का अड्डा बना दिया और उसने अपना कांटा हाईवे मार्ग पर रख दिया और नाप तौल करने लगा। देखते ही देखते उक्त स्थान पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय व्यापारी मय वाहन व बोरियो सहित इकट्ठा हो गए। और आधा हाईवे मार्ग होल सेल व्यापारी की दबंगई के कारण बाधित हो गया। जबकि बस स्टॉप पर बनी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी यह नजारा देखते रहे और उन्होंने किसी भी प्रकार की कोईकार्रवाई करना उचित नहीं समझा।विदित हो कि हाईवे मार्ग पर बिना किसी वजह के फैले अतिक्रमण को लेकर आए दिन हादसे होते रहते हैं। परंतु एनएचएआई हाथों पर हाथ धरे सब कुछ जानते हुए भी बेखबर बना हुआ है। जो कहीं न कहीं ऐसे दबंग होल सेल फल विक्रेताओं को हाईवे मार्ग पर अवैध अतिक्रमण फैलाने की खुली छूट देकर भविष्य में होने वाले हादसों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जबकि योगी सरकार के निर्देश पर महाकुंभ शुरुआत से पहले पूरा चौराहा तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त करा दिया था।