छात्र लापता पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
वाराणसी।भेलुपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित गुरुकुल विद्यालय में 11 कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ऋषि कुमार चौबे घर से 18 नवबंर को स्कूल के लिए निकला लापता हो गया।छात्र का काफी खोजबीन करने के बाद भी सुराग नहीं मिला। छात्र के पिता डॉक्टर गिरजानंद चौबे की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया। महमूरगंज चौकी प्रभारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार से तलाश कर रहे हैं।छात्र महेशपुर प्राथमिक विद्यालय बगल का रहने वाला है। घर से साइकिल से विद्यालय के लिए निकला था।