टायर चेक कर रहे कंटेनर चालक की अज्ञात वाहन से कुचलकर दर्दनाक मौत

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
वाराणसी मिर्जामुराद।स्थानीय थाना क्षेत्र के ठठरा गांव के सामने हाईवे पर मंगलवार की देर रात रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप हाइवे के किनारे कंटेनर खड़ी कर चालक टायर चेक कर रहा था उसी समय प्रयागराज की तरफ जा रही कोई अज्ञात वाहन ने कंटेनर चालक को कुचल दिया जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।पुलिस ने बताया की कंटेनर चालक अवधेश पाल उम्र (38)वर्ष निवासी आराजी 484 जरौली फेस 2 बर्रा कानपुर नगर अपनी गाड़ी हाइवे के किनारे खड़ी कर टायर चेक कर रहा था उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच देखा तो चालक की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु भेज कर गाड़ी में मिले कागजात के आधार मालिक व मृतक के परिजनों को सूचित दिया।