गोवंशों के बीमार व मौत होने पर दंडित होंगे अधिकारी-- एसडीएम
वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
पिंडरा। वाराणसी
एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित ने कहाकि ठंड में एक भी गोवंश आश्रय स्थल पर रहने वाले गोवंशों की मौत होने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वही मलहथ गो आश्रय पर तैनात केयर टेकर को लापरवाही पर हटाने का निर्देश दिया।
एसडीएम बुधवार को पिंडरा तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिया।
एसडीएम ने पिंडरा तहसील क्षेत्र के 35 गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान ठंड के दौरान प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सुपरविजन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल व सेक्रेटरी के तैनाती के निर्देश दिए जो समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। कोई भी गोवंश बिना छाजन के नही रहेंगे। पशुओ को खाने के लिए नेपियर घास लगवाने के लिए जमीन को चिन्हित करने तथा भूसे व हरे चारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वही मलहथ स्थित आश्रय स्थल के गोवंशों के बीमारी की सूचना न देने के मामले में जांचोंपरांत केयर टेकर को हटाने का निर्देश दिया। पशु चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
बैठक में राशन कार्ड के सत्यापन व आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए डोर टू डोर पात्र ब्यक्तियों के बनवाने के निर्देश दिए गए। वही अभी तक बड़ागांव ब्लॉक के करमपुर, चंगवार, दादुपुर, व रघुनाथपुर का कार्ड सत्यापन न होने पर बीडीओ व एडीओ को फटकार लगाई।
इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ दीपाकंर आर्य, धर्मेंद्र द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित तिवारी, मनोज वर्मा संतोष सिंह , क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी पृथ्वीराज के अलावा तहसील क्षेत्र के समस्त सेक्रेटरी, लेखपाल उपस्थित रहे।