अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में डी के कान्वेंट स्कूल ने बाजी मारी

अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में डी के कान्वेंट स्कूल ने बाजी मारी
कैराना। नगर के डी के कान्वेंट स्कूल और ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल के बीच अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। जिसमें डी के कान्वेंट स्कूल की टीम ने 30 रन से जीत हासिल की।
रविवार को एक स्कूल के प्ले ग्राउंड में डी के कान्वेंट स्कूल व ब्लूमिंग डेल इंटर नेशनल स्कूल के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रो के बीच अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। डी के कान्वेंट स्कूल की टीम के कप्तान संगम चौहान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने की निर्णय लिया। डी के कान्वेंट स्कूल की टीम ने 12 ओवर के मैच में 6 विकेट पर 86 रन बनाए और ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल की टीम को  87 रनों लक्ष्य दिया। ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट पर केवल 56 रन बनाए। जिस पर डी के कान्वेंट स्कूल की टीम ने 30 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ दी मैच डी के कान्वेंट स्कूल की टीम के कप्तान संगम चौहान रहें। वहीं सर्वाधिक विकेट ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल की टीम के खिलाडी मोहम्मद साद ने 2 विकेट लिये व सर्वाधिक रन मोहम्मद जाहिद ने 27 रन बनाये। टूर्नामेंट निर्णायक इमरान अंसारी (अध्यापक डी के कान्वेंट स्कूल) व नईम सिददीकी (अध्यापक ब्लूमिंग डेल स्कूल) ने सभी बच्चो का खेल के बीच समय-समय पर उत्साहवर्धन किया व अंत में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।