-स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुविधाओं का लाभ न देने का आरोप लगाते हुए -आशाओं ने दिया धरना

-स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुविधाओं का लाभ न देने का आरोप लगाते हुए -आशाओं ने दिया धरना
चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन देकर समाप्त कराया धरना
कांंधला। खंड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में तैनात आशा राजकीय अस्पताल के प्रांगण में धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठी आशाओं ने स्वास्थ्य विभाग पर सुविधाओं का लाभ न देने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। चिकित्सक प्रभारी ने आशाओं को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। 
शनिवार को अस्पताल प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात दर्जनों ग्राम पंचायतों की आशा धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठी आशाओं का कहना है कि बीते 14 नवंबर को मीटिंग से वापस आते हुए पांच आशा ई रिक्शा पलटने के बाद हादसे में घायल हो गई थी। हादसे में घायल हुई पांचों महिलाओं को गंभीर चोट आई थी। आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्वास्थ विभाग के द्वारा कोई भी सुध नहीं ली गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हादसे में घायल हुए महिलाओं की सुध नहीं लेने पर दर्जनों आशा धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठी आशाओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं तो उनका समय पर वेतन दिया जाता है और ना ही उन्हें अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलता है। धरने पर बैठी आशाओं के बीच पहुंचे चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह ने सभी आशाओं को सुविधाओं का लाभ देने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। इस दौरान दर्जनों आशाओं ने सीएमओ शामली के नाम एक ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की भी मांग की है।