सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया पहला निक्षय दिवस
रायबरेली। जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर बृहस्पतिवार को निक्षय दिवस आयोजित हुआ | इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया - प्रधानमंत्री ने साल 2025 तक देश से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है | इस लक्ष्य को पाने के लिए संचालित प्रधानमंत्री टीबी भारत मुक्त अभियान के तहत जिले के समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर आज पहला निश्चय दिवस मनाया जा रहा है | टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान , गुणवत्तापूर्ण इलाज और निक्षय पोषण योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह शुरू हुआ है |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने बताया कि समय से बीमारी की पहचान, जांच और नियमित इलाज से टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है |टीबी की जांच और इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है और इसमें एक भी पैसा व्यक्ति को खर्च नहीं करना पड़ता है |नोडल अधिकारी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समुदाय में आशा कार्यकर्ता ने पहले से ही दो सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी वाले, दो सप्ताह या उससे अधिक समय से बुखार वाले वजन में कमी वाले, भूख न लगने वाले और बलगम में खून आने वाले संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक भेज दी थी ।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया कि आज निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों को जांच सुनिश्चित की गई ।सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सीएचओ) और आशा कार्यकर्ता द्वारा निक्षय दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
इस मौके पर कुल 290 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गये जिसमें से संभावित टीबी के लक्षण वाले 123 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए | कुल 33 बलगम के नमूनों की जांच हुई जिसमें एक में टीबी की पुष्टि हुई |