घरेलू कलह से आजिज पत्नी ने दो बच्चों संग नहर में कूदकर जीवन लीला की समाप्त
महिला का शव बरामद गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश जारी।
महराजगंज रायबरेली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब पति-पत्नी के झगड़े में पति से नाराज महिला ने दो बच्चों सहित नहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया गया वहीं बच्चों की तलाश जारी है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के नयापुरवा मजरे चंदापुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इस्माइल उम्र 28 वर्ष पत्नी जहरुननिशा उम्र 25 वर्ष किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया। पति से नाराज पत्नी ने बीते मंगलवार की रात 12 बजे के आसपास महिला अपने दोनों छोटे बच्चे इरम 2 वर्ष तथा आयशा बानो 10 माह को लेकर चंदापुर नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों को जानकारी होते ही परिजनों को सूचना दी परिजनों की सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन शव का कहीं अता पता नहीं चल पाया बुधवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को जुड़ाई का पुरवा पुल के नजदीक महिला का शव बरामद हुआ। वही बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। मौके पर उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव तहसीलदार अनिल पाठक चंदापुर चौकी इंचार्ज रामफल मिश्रा सहकर्मियों के सहित घटना स्थल पर मौजूद रहे।