थाना प्रभारी पंकज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के तहत गांव की महिलाओं को किया गया जागरूक।
आंगनबाड़ी केंद्र मे बैठक कर महिलाओं बालिकाओं से कहा कि पुलिस को मित्र मानकर जरूरत पर उनसे ले मदद।
डलमऊ रायबरेली। उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत डलमऊ पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण आपात कालीन नंबरों और अन्य अनेक विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। बता दें क्षेत्र के दरबानीहार गांव में डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी, महिला पुलिसकर्मी श्रुति , पुलिसकर्मी दीपक द्वारा गांव में जाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी, आशाबहू, स्वच्छता कार्यकत्री के सहयोग से एक बैठक का किया। बैठक में डलमऊ कोतवाल व उनकी टीम द्वारा पुलिस मित्र के रुप में एक मित्रवत व्यवहार कर विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि मुसीबत आने पर या कभी जरूरत पड़ने पर वह पुलिस को निसंकोच फोन करके उनसे सहायता ले सकती है। उन्हें बिल्कुल हिचकिचाहट ना हो, गांव के लोगों को 112 1090 108 102 181 इत्यादि नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। और उन्हें आश्वासन दिया गया चौबीसों घंटे पुलिस आप की सेवा में तत्पर है आवश्यकता पड़ने पर 112 1090 पर काल कर सकते हैं। कोतवाल पंकज तिवारी ने ग्रामीणो से उनकी समस्याएं सुनने के उपरांत अपना CUG नम्बर देकर किसी भी समय पुलिस सहायता हेतु आश्वासन भी दिया गया। महिला आरक्षी श्रुति द्वारा सरकारी योजनाओं के जानकारी समेत खासकर महिलाओं से असामान्य तरीके से कोई व्यवहार करता है,घरेलू हिंसा,फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से परेशान करता है, सार्वजनिक स्थल पर या कार्यस्थल पर छेड़खानी हिंसा तो तुरंत 1090 पर सूचित करें,और बिल्कुल डरे ना आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी, पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी , इसके पश्चात सम्बंधित पम्पलेट भी वितरण किया गया ।कार्यक्रम में कोतवाल पंकज तिवारी ,पुलिस कांस्टेबल दीपक, महिला कांस्टेबल श्रुति,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लक्ष्मी,आशा कार्यकत्री अंकिता स्वच्छता कार्यकत्री हेमलता सहित गांव की महिलाएं बालिकाएं मौजूद रही।