लालगंज रायबरेली। सक्षम व्यापारी अपनी दुकानो में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास करे। जिन दुकानो में पहले से कैमरे लगे है उन्हे व्यापारी 24 घंटे चलना सुनिश्चित करे। जिससे ठंड के समय होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने तथा उनके खुलासे में मदद मिल सके। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने व्यापारियों से उक्त अपील करते हुए कहा कि ठंड के समय में पुलिस गस्त के बावजूद आयेदिन चोरी की घटनायें प्रकाश में आती है। ऐसे में उनसे बचने व घटना के खुलासे के लिये दुकानो में सीसीटीवी कैमरो की अहमियत बढ़ जाती है। श्री भदौरिया ने सक्षम व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानो के अंदर व बाहर गलियों की ओर कैमरो की व्यवस्था करे जिससे आसपास के छोटे दुकानदारो को भी राहत मिल सके। उन्होने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये प्रसाशन के साथ व्यापारियों का सहयोग भी सहयोग की अति आवश्यक है। चौकी प्रभारी राजेश यादव ने भी व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरो को लगवाने के साथ उनके संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की बात कही। व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों से ठंड के समय रात्रि गस्त बढाये जाने की मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार व्यवस्तम करूणा बाजार चैराहे के निकट से बेकरी की दुकान में चोरी हुई है उससे व्यापरियों को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होने व्यापारियेां से कैमरे लगवाने के साथ खराब कैमरो को तत्काल ठीक कराये जाने की मांग की है।