रायबरेली। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कहारों का अड्डा व रतापुर के बीच पड़ने वाले गल्ला मंडी ओवर ब्रिज पर चाइनीज मंजे से शहर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद शकील की गर्दन कट गई चाइनीज मंझा इतना तेज था कि गर्दन कटने के बाद शकील अहमद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। बुजुर्ग शकील अहमद को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रायबरेली में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में खुलेआम बिक रहा है चाइनीज मंझा जिसकी वजह से इस घटना से पूर्व भी कई घटनाएं इस तरह की घट चुकी जिसमें सड़क पर चलने वाले राहगीर इसी ओवर ब्रिज पर घायल हो चुके हैं। अगर प्रशासन चाइनीज मांझा को लेकर अलर्ट नहीं हुआ तो आने वाले समय में ऐसे ही घटनाएं घटती रहेंगी आम जनमानस घायल होकर या तो अस्पताल में पड़ा रहेगा या भगवान को प्यारा हो जाएगा वहीं आम जनमानस की मांग है कि चाइनीज मंझा को प्रशासन अविलंब बंद कराने की व्यवस्था कराएं जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो पाए।