संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से युवती का लटकता हुआ पाया गया शव।
रमेश बाजपेई
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र की चौकी गुमावां के पूरे दरियाव मजरे बसंतपुर सकतपुर में एक युवती गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पंखे के छल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल गई l जानकारी होते ही परिजनो में हड़कंप मच गया l छोटे भाई व बहन ने ग्रामीणों की मदद से दीवार में पीछे से ईंट निकलवा कर अंदर कमरे में दाखिल हुए और अंदर से दरवाजा खोला तो देखा कि सुनीला फांसी के फंदे से झूल रही थी। मौके पर पहुंचे गुमावा चौकी इंचार्ज भारत सिंह तोमर ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है जिसे लेकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है lमिली जानकारी अनुसार पूरे दरियाव गांव के राम सजीवन लोधी की शादी शुदा बेटी सुनीला 18 वर्ष का शव घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे के छल्ले से लटका हुआ पाया गया जिससे हड़कंप मच गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है l मृतका अपनी तीन बहनों में बीच की व इकलौते भाई से बड़ी थी उसकी अभी मई में शादी हुई थी l चौकी इंचार्ज भारत सिंह तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी l