ग्राम प्रधान ने गरीबों को 31 कंबल बाटे
संवाददाता मो जावेद
छपरौली। क्षेत्र के सिनौली गांव की प्रधान द्वारा अपने गांव में सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदों के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू किए | एक पखवाड़े से चल रही सर्द हवाओं एवं कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए उन्होंने गरीबों को कंबल बांटे। जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए |
शनिवार को सिनौली ग्राम प्रधान सुमन देवी ने सर्द हवाओं एवं कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गांव के गरीब एवं असहाय लोगों की सूची तैयार कर 31 कंबल बांटे। ग्राम प्रधान सुमन देवी ने कहा कि, ठंड इतनी है कि, लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं ,ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े भी नहीं हैं, उन गरीब लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण मानवता का सबसे बड़ा भाव है, हर किसी को आगे आना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि ,प्रशासन ने मात्र 10 कंबल गरीबों को बांटने के लिए भेजे हैं, जो पर्याप्त नहीं थे। बाकी गरीब लोगों को आपसी सहयोग से कंबल वितरित कर ठंड से बचाने का प्रयास किया गया और आगे भी जारी रहेगा।