ग्राम अजराड़ा में भारतीय किसान यूनियन (असली) अराजनैतिक संगठन के बैनर तले संगठन विस्तार एवं युवा संवाद संसद का आयोजन किया गया

ग्राम अजराड़ा में भारतीय किसान यूनियन (असली) अराजनैतिक संगठन के बैनर तले संगठन विस्तार एवं युवा संवाद संसद का आयोजन किया गया

हिलाल सलमान किठौर मेरठ/ अजराड़ा। मेरठ के ग्राम अजराड़ा में भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक संगठन की एक कांफ्रेंस बैठक राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कांफ्रेंस में नौजवानों को संगठन में जोड़ने की बात की गई तथा संगठ के विस्तार पर ज़ोर दिया गया।जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण, देवेन्द्र बाना, सुमित मावी अमजद अली, नीरज आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया। प्रोग्राम के पूर्व मास्टर  नवाब ने फूलों का गुलदस्ता देकर हरीश हूण, राष्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत किया, इनके अलावा प्रोग्राम में वरिष्ठ पत्रकार व सोशल मीडिया ते बब्बर शेर अमजद अली ने भी प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचारों से श्रोताओं का मन मोह लिया।अजराड़ा में इस समारोह कार्यक्रम के दौरान भाकियू असली के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने  किसानों के बारे में सरकार के सामने इस मंच के द्वारा उनकी बातों को रखा किसान जो गन्ना भुगतान से परेशान हैं, बिजली के बिलों से परेशान हैं या फिर यूं कहिए की सरकार ने ट्यूबवेल पर जो मुफ़्त बिजली का ऐलान किया था वह निराधार झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है हरीश हीण ने कहा की किसानों के ट्यूबवेल पर जो बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं सरकार उनको अपने वादे के मुताबिक हटवाए। किसानों पर ट्यूबवेल की बिजली का बोझ न डाला जाए, किसान देश का अन्नदाता है भारत का किसान सर्वोपरि है जो खुद भूखा रहकर देश का पेट पालता है। किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए यही हमारी यूनियन संगठन की मांग है।राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने किसानों के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि बल्कि उन्होंने सरकार के आंकड़ों को सामने रखते हुए कहा कि सरकार का रेट अगर ₹305 क्विंटल है या किसान का खर्चा उसमें ₹305 का आ रहा है तो इस हिसाब से गन्ने का भाव ₹465 प्रति क्विंटल होना चाहिए जो कि किसानों का अधिकार है और यह अधिकार किसानों को मिलना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर ग्राम अजराड़ा के परवेज़ त्यागी को मेरठ से भारतीय किसान यूनियन में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है तथा अबसार अली को सह मीडिया मंडल प्रभारी (मेरठ) नियुक्त किया गया और अंत में अशरफ हुसैनी को दिल्ली एनसीआर का भारतीय किसान यूनियन (असली) में प्रभारी नियुक्त किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन असली राजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश देवेंद्र बांदा जिला अध्यक्ष हापुड़ अनुज प्रधान जिला महासचिव हापुड़ और इनके अलावा बहुत से पदाधिकारी गण मौजूद रहे तथा सलमान शेरा ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रोग्राम में आए अतिथियों का मनोबल बढ़ाया। अंत में मेरठ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रिजवान चौधरी ने बाहर से आए सभी अतिथि गण का स्वागत एवं धन्यवाद किया।