हादसे में पिता-पुत्र समेत चार की मौत:कोहरे में पेड़ से टकराई कार

हादसे में पिता-पुत्र समेत चार की मौत:कोहरे में पेड़ से टकराई कार

कासगंज की कोतवाली ढोलना क्षेत्र में कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली ढोलना क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। चारो मृतक मूलत: कासगंज के रहने वाले थे। वे परिवार समेत दिल्ली में रहते थे।

कोतवाली क्षेत्र के महावर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार घने कोहरे के चलते पेड़ से टकरा गई, जिससे हादसे में कार सवार महिला सहित 4 लोगो की मौत हो गई। मरने वालों में ​​​​​​अलीफजुमा (65 साल), उनका बेटा अब्दुल (25 साल), भतीजा सुबेद (22 साल) और पत्नी नूरबानो (55 साल) शामिल हैं। कार में मौजूद दो लोग दूसरा भतीजा नुसरत और बेटी आसमां घायल हैं। उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। मृतक सेवनपुर गांव के रहने वाले हैं। वह कार से दिल्ली से घर वापस आ रहे थे। महावर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।

हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी और तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों में बाप--बेटा भी शामिल हैं, जिनमें पिता अलीफजुमा और बेटा अब्दुल हैं। हादसे के बाद उनके परिवार वालों को सूचना दे दी ई है। वहीं शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अगली ईद में पत्नी को ले जाने वाले थे हज

अमीरुलजमा पिछले दस वर्षों से दिल्ली के रघुवीर नगर में रह रहे थे। जिनका जीन्स बनाने का कारखाना है। अमीरुल जमा के कासगंज के सेवनपुर वाले घर में एक पहले चोरी हो गई थी। वो घर में हुई चोरी की सूचना पर अपने परिवार के साथ दिल्ली से घर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

अमीरुलजमा अगली ईद पर पत्नी नुरबानो को हज के लिए ले जाने वाले थे। हज के लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया था। लेकिन हादसे में दोनों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।