कार्यवाही से बचने को रहे सावधान खेतों में फसल के अवशेष जलाए तो होगी कार्रवाई भरना पड़ेगा जुर्माना (एसडीएम अखिलेश यादव)

कार्यवाही से बचने को रहे सावधान खेतों में फसल के अवशेष जलाए तो होगी कार्रवाई भरना पड़ेगा जुर्माना (एसडीएम अखिलेश यादव)

इसरार अंसारी
  मवाना । नगर तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने शासनादेश अनुसार क्षेत्र के समस्त किसानों को खेतों में फसल के अवशेष जला जाने पर सख्त हिदायत करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय हरित न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरे तहसील क्षेत्रान्तर्गत फसल अवशेष को जलाया जाना पूर्ण प्रतिन्धित किया जा चुका है। इसके बावजूद भी ग्राम शिवपुरी, शाहीपुर, खजूरी अलियारपुर, सकौती, ऐतमादपुर तखवली, नंगला गौसाई, मवाना कला द्वितीय आदि ग्रामो में फसल अवशेष जलाने की घटना घटित हो चुकी है, उपरोक्त प्रकरणो में असलम व शाहआलम पुत्रगण फहीमुददीन निवासी मवाना कला द्वितीय, प्रताप पुत्र गजराज निवासी सकौती व कंवरपाल पुत्र लेखराज निवासी ऐतमादपुर को नोटिस जारी करते हुए जुर्माने की कार्यवाही करते हुए रूपये अंकन 2500 वसूल किये जा चुके है। साथ ही खसरे में अंकन भी कराया जा रहा है। किसान बन्धुओ से अनुरोध है कि फसल अवशेष को खेत में जलाने से कृषि भूमि की उत्पादकता क्षमता कम हो जाती है और पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। अतः फसल अवशेष को मलचिग करके भूमि की उत्पादकता को बढाया जा सकता है