धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में अखिल भारतीय हिंदू सेना ने निकाली भगवा यात्रा _ 

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में अखिल भारतीय हिंदू सेना ने निकाली भगवा यात्रा _ 

अलीगढ़ खैर अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला संयोजक गणेश पाराशर के नेत्तव में बागेश्रर धाम सरकार के स मर्थन में भगवा यात्रा  जट्टारी के जरतोली मोड़ से लेकर पुराने होल तक निकाली गई यात्रा मै जय श्री राम , सत्य सनातन धर्म की जय , बागेश्वर धाम सरकार की जय के नारे लगाए गए ! अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला संयोजक गणेश पाराशर ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी बागेश र धाम सरकार की के खिलाफ किसी ने आवाज उठाई तो आजम बुरा है !गणेश पाराशर ने कहा कि हम बागेश् र धाम सरकार के साथ खड़े है !  ईट का ज़बाब पत्थर से दिया जाएगा वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी नेता शिवम् चौधरी ने कहा कि हम धीरेंद्रशास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं पूरा हिन्दू समाज उनके साथ खड़ा है ! इस मौके पर जिला सह संयोजक मनोज हिंदू,शिवम् चौधरी ,ओमकार ठाकुर,संतोष चौधरी,तेजवीर सिंह,ललित पंडित ,विपिनफौजदार ,अभिषेक चौधरी,मोहित चौधरी, कन्हैया अत्री ,नितिन चौधरी,दीपक शर्मा, हिमांशु शर्मा आदि हिंदूवादी नेता मौजूद रहे