अलीगढ़ खैर डलाबघर में पीली ईंटों के प्रयोग पर ग्रामीण लामबंद ग्राम पंचायत निधि से लक्ष्मणगढी में बन रहा है डलाबघर

अलीगढ़ खैर डलाबघर में पीली ईंटों के प्रयोग पर ग्रामीण लामबंद ग्राम पंचायत निधि से लक्ष्मणगढी में बन रहा है डलाबघर

अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत की सात लाख रूपए की धनराशि से गांव लक्ष्मणगढी में बन रहे डलाबघर में पीली ईंटों व घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्प डेस्क पर शिकायत किए जाने के बाद सोमवार को जेई व सचिव ने डलाबघर का निरीक्षण किया तथा घटिया सामग्री व पीली ईंटों के प्रयोग पर काम रोकने के निर्देश दिए है।


  बता दें कि खैर गांव लक्ष्मणगढी में सात लाख रूपए की सरकारी निधि से गांव में डलाबघर का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार, ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन के बंदरबांट किए जाने हेतु बदरपुर के स्थान पर राख व बालू तथा पीली ईंटों से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जानकारी पर ग्रामीण लामबंद हो गए। मामले में गांव निवासी अजय कुमार ने सीएम हेल्प डेस्क पर शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लिए जाने के बाद सोमवार को बीडीओ खैर द्वारा गठित टीम ने डलाबघर का निरीक्षण किया। मौके पर पीली ईंट मिली तो वहीं बदरपुर के स्थान पर राख व बालू मिली है। मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद बीडीओ खैर ने काम रूकवा दिया है। बीडीओ खैर अरविंद दुबे ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर काम रूकवा दिया गया है। मामले में ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। सरकारी धनराशि का सही तरीके से सदुपयोग कराना उनकी जिम्मेदारी है। मामले में प्रभावी कार्रवाही की जाएगी।