डीजे पर धार्मिक गाना बजाने से नाराज लोगों ने बारात पर किया पथराव

डीजे पर धार्मिक गाना बजाने से नाराज लोगों ने बारात पर किया पथराव

डीजे पर धार्मिक गाना बजाने से नाराज लोगों ने बारात पर किया पथराव

- बारात में आई महिलाओं से छेड़छाड़ करने एवं मारपीट का आरोप

- गांव में लड़की की आई थी बारात

थानाभवन- डीजे पर बारात में बज रहे धार्मिक गाने से गुस्सा आए लोगों ने बारात में शामिल लोगों के साथ मारपीट में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा जिसमें कई लोगों को चोट आई है गाड़ी पर पथराव करने का भी आरोप लगाया गया है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है मामला अलग-अलग दो समुदाय से होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी गुलाब सिंह ने थाने पर एक तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई की लड़की की बारात शुक्रवार के दिन गांव नागल से आई हुई थी। जब बारात बारद्वारी के लिए जाने लगी तो डीजे पर भगवान राम का गाना बज रहा था। तभी वहां आसपास के मुस्लिम लोग इकट्ठा हो गए तथा कबीर, आसिफ, बाबू 20 -25 अन्य लोगों ने मेरे पुत्र दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसकी आंख पर गंभीर रूप से चोट आई है।आरोप है कि महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। बारात की गाड़ियों व डीजे की गाड़ी पर पथराव किया गया है। जिससे गांव में हमारे हिंदू जोगी समाज में भय उत्पन्न हो गया है एवं डर है कि आगे भी उक्त लोग उनके साथ घटना कारित कर सकते हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है। जिसमें लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है एवं घायल व्यक्ति का उपचार कराया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस निगरानी कर रही है किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।इस संदर्भ में जब कार्यवाहक थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देकर बताया की दीपक नाम के लड़के के चोट लगी है तहरीर के आधार पर उचित कारवाई की जाएगी