स्कूल में अज्ञात लोगों ने की तोडफोड
बाबरी । क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय में बीती रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा पीने के पानी के सबमर्सिबल टोंटी पाइप तथा केबल आदि सामान में तोड़फोड़ की गयी। विद्यालय के प्रधानाध्याक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात लोगों ने घुसकर पानी के समरसेबिल, टंकी पाइप व केबल आदि में तोडफोड की तथा फरार होगए। घटना का पता सुबह उस समय चला जब विद्यालय के प्रधानाध्याक व अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान को दी जिस पर प्रधान भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल की। घटना के संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापक ने थाने पहुंचकर अज्ञात लोगांे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।