राष्ट्र को 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की मिली सौगात
नये भारत को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सरकार कृत संकल्प।आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के क्षेत्र मे जुड़ी एक और कड़ी।अब देश वासियों को भारत मे विदेशों के रेलवे स्टेशनों वाली सुख सुविधाएं मिलेंगी।
महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडर पास के शिलान्यास/उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण समारोह की कड़ी मे आज शहर के लब्ध प्रतिष्ठित न्यू ऐरा इंटरनेशनल स्कूल मैनी खेड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख़्य अतिथि के रूप मे
रेल बोर्ड की सदस्या श्रीमती साधना दीक्षित अध्यक्षा भा.ज.पा महिला मोर्चा जनपद उन्नाव मौजूद रहीं।अपराह्न तक चले इस कार्यक्रम मे न्यू ऐरा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर गण़मान्य मुख्य अतिथि साधना दीक्षित सदस्या रेल बोर्ड,प्रख़र गुप्ता प्रतिनिधि सदर विधायक, प्रवीण मिश्र "भानू" चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद उन्नाव,अंकन गुप्ता मण्डलीय तकनीकी अभियंता भारतीय रेल व हजारों संभ्रांत नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।नोडल
अधिकारी अंकन गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुरू होते ही पूरा पण्डाल तालियों से गूंज उठा।तकरीबन तीस मिनट तक चली प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हर व्यक्ति अपने को गौरवान्वित महसूस करता रहा।
तत्पस्चात् मुख्य अतिथि साधना दीक्षित ने पटाक्षेप कर 51.1 करोड़ की लागत से करोवन क्रॉसिंग पर बनने वाले 648 मीटर लंबे दो लेन उपरिगामी सेतु का शिलान्यास किया।कार्यक्रम के अंत मे मुख़्य अतिथि साधना दीक्षित ने विद्यालय के नौनिहालों को प्रमाण पत्र व मेडल दे कर पुरस्कृत किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य निशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।