नियम विरुद्ध किए गए लाखों के काम समाज सेवा घोषित
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि विकास को बाधित नहीं होने दिया जाएगा
नियम विरुद्ध किए गए लाखों के काम समाज सेवा घोषित
अवनीश शर्मा
- अधिशासी अधिकारी ने कहा कि विकास को बाधित नहीं होने दिया जाएगा
- सभासदों से भी विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील
जलालाबाद- नगर पंचायत में पिछले कई माह से चली आ रही है असामंजस की स्थिति को लेकर अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत बोर्ड से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील करते हुए नियम विरुद्ध किए गए लाखों रुपए के काम को समाज सेवा घोषित कर भविष्य में भी बिना टेंडर किए गए कार्यों का भुगतान करने पर रोक लगा दी।
शामली जनपद की जलालाबाद नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत बोर्ड के सदस्यों में पिछले कई माह से गतिरोध चला आ रहा है। इसी गतिरोध के चलते जलालाबाद में अतिरिक्त प्रभार के रूप में तैनात अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार के तबादला होने एवं अन्य अधिशासी अधिकारी के तैनात होने की सूचना आ रही थी, लेकिन सोमवार के दिन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नगर पंचायत जलालाबाद में पहुंचकर लंबे समय से लंबित कार्यों को निपटाते हुए नगर पंचायत कर्मचारी को आदेशित करते हुए कहा कि नगर पंचायत में कोई भी कार्य नियम विरुद्ध नहीं किया जाएगा अगर किसी की कोई भी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जलालाबाद नगर पंचायत में बिना टेंडर और बिना उनकी जानकारी के 347 विधुत लाइट जिनकी सूची भी सार्वजनिक की जा रही है। लाइट को लगाने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। वहीं पिछले छह माह में नगर पंचायत में बिना टेंडर एवं नियम विरुद्ध नालियों पर लगाए गए चैनल सड़कों का बिना टेंडर के किया गया पेचवर्क नगर पंचायत में प्लंबर या अन्य मरम्मत आदि के लिए खरीदी गई सामग्री लाइटों की मरम्मत आदि का कार्य एवं नगर पंचायत में फर्नीचर की खरीद को लेकर कोई भी भुगतान नगर पंचायत से नहीं किया जाएगा। सभी कामों को समाज सेवा में घोषित किया जाता है। उपरोक्त कार्य की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई ठेकेदार टेंडर में दिए गए समय के अनुसार कार्य को गुणवत्ता पूर्वक नहीं निपटाता तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। वार्ड 7 के सभासद जावेद ने बताया कि पिछले समय से विकास कार्य बाधित एवं नियम विरुद्ध किए गए कार्यों को समाज सेवा घोषित करने पर निर्णय का स्वागत किया हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य नियम अनुसार होने चाहिए वहीं वार्ड 6 की महिला सभासद आसफ़ा ने भी नियम विरुद्ध किया गये कार्यों को समाज सेवा घोषित होने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बोर्ड के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि नगर में किए जाने वाले विकास कार्यों में सभी लोग सहयोग करें अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई विकास संबंधित कार्यों को कराए जाने की आवश्यकता लगती है तो वह बिना किसी लाग लपेट के अपना प्रस्ताव देकर नियमानुसार कस्बे में विकास को करा सकते हैं।