बाइक की रफ्तार बेलगाम बाइक ने अचानक लगाई छलांग दोसौ मीटर तक घिसटे बच गए श्रीमान

बाइक की रफ्तार बेलगाम बाइक ने अचानक लगाई छलांग दोसौ मीटर तक घिसटे बच गए श्रीमान

 इसरार अंसारी

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर हैरत में पड़ गए लोग 80 की रफ्तार से सड़क पर रपटी बाइक हेलमेट पहना ना होता तो युवक को गंवानी पड़ सकती थी जान,,,,,
   मवाना। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाना उस समय भारी पड़ गया जब अचानक बाइक चालक ने बाइक की तेज रफ्तार होने के चलते अपना नियंत्रण खो दिया और हाई स्पीड

बाइक उछलकर सड़क पर गिरी और लगभग दोसौ मीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गई गनीमत रही के इस दौरान रोड पर किसी बड़े वाहन का आवागमन नहीं हुआ नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था सड़क पर घसीटने से युवक के हाथ और पैरों में चोट आई हैं युवक ने हेलमेट पहना हुआ था जिस कारण युवक के सिर में कोई चोट नहीं आई है जिस कारण युवक की जान बच गई। बता दे कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव सठला निवासी समीर पुत्र रियाज लगभग 9:15 प्रातः किसी कार्य से मेरठ की ओर जा रहा था जैसे ही युवक बड़ा महादेव मंदिर के सामने पहुंचा तो युवक ने बाइक की तेज रफ्तार के चलते अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक अचानक हो चलकर सड़क पर गिरते हुए लगभग दोसौ मीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गई। आनन-फानन में आस-पड़ोस के व्यापारी एवं राहगीरों ने युवक को सड़क से उठाकर साइड में बैठाया घटना में युवक के शरीर में काफी चोटें आई है और हेलमेट होने के कारण सिर में कोई चोट नहीं आई जिस कारण बेलगाम रफ्तार से चलने वाले युवक की जान बच गई। गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर किसी बड़े वाहन का आवागमन नहीं हुआ नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान महादेव पर स्थित एक बाइक शोरूम के लोगों ने बाइक को शोरूम पर खड़ा कर युवक को उपचार के लिए नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया और घायल के परिजनों को सूचना दे दी थी।