गन्ने की मिठास की तरहा बढ़ेगा गन्ने का मूल्य हस्तिनापुर क्षेत्र गन्ने की फसल का हब (राज्यपाल),

गन्ने की मिठास की तरहा बढ़ेगा गन्ने का मूल्य हस्तिनापुर क्षेत्र गन्ने की फसल का हब (राज्यपाल),

इसरार अंसारी

मेरठ से हस्तिनापुर सेफपुर करमचंदपुर तक सफर के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन ने देखी लेह लहाती गन्ने की फसल हस्तिनापुर विधानसभा को बताया गन्ने की फ

सल का हब हस्तिनापुर के किसानों की सराहना की

मवाना ।हस्तिनापुर के शेफ़पुर करमचंद पुर में कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबाई पटेल ने मेरठ से कार्यक्रम स्थल पहुंचने तक क्षेत्र में गन्ने की लेहलहाती गन्ने की फसल को देखकर हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र को गन्ने की फसल का हब बताया और कहा कि गन्ने की मिठास की तरह प्रदेश सरकार गन्ने के मूल्य भी बढ़ा रही है। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विश्व के कुल 114 देशों में चीनी का उत्पादन 2 श्रोताओं में गन्ना एवं चुकंदर द्वारा किया जाता है। लेकिन यह भारतवासियों का सौभाग्य है कि भारत वर्ष में केवल गन्ने के द्वारा ही चीनी निर्मित होती है तथा गन्ने के क्षेत्रफल में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है। कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ने की औसतन उपज 81 पॉइंट 1 टन प्रति हेक्टेयर है। सफर के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेरठ जिला क्षेत्र में गन्ने की फसल को देखकर कहा कि यहां के किसान अन्नदाता ही नहीं बल्कि गन्ने की फसल उगा कर उत्तर प्रदेश के लोगों को मिठास बांट रहे हैं इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डीएम दीपक मीणा से हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और जरूरी दिशा निर्देश दिए और कहा कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के किसान धन्यवाद के पात्र हैं और गन्ने की मिठास के साथ-साथ किसानों के द्वारा उगाई जा रही गन्ने की फसल के उचित मूल्यों को बढ़ाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगी।