सरकारी रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने को चला बुलडोजर, जिलाधिकारी के आदेश पर हटवाया गया अवैध कब्जा

सरकारी रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने को चला बुलडोजर, जिलाधिकारी के आदेश पर हटवाया गया अवैध कब्जा

संवाददाता शशि धामा

खेकडा।रटौल में एक सरकारी रास्ते पर पांच परिवारों ने अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे। शिकायत के बाद तहसील प्रशासन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया।

रटौल नगर पंचायत में लहचौड़ा मार्ग के समीप खसरा सख्या 1028 पर सरकारी रास्ता अंकित है,जिस पर कस्बे के ही पांच परिवारों ने अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे। गत पांच वर्षो से यह मामला विवादित बना हुआ था, जिसकी शिकायत कस्बे के लोगो ने जिलाधिकारी से की थी। वहीं यह मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था। 

एक माह पहले खसरा संख्या 1028 की तहसील प्रशासन टीम रास्ते की पैमाईश की और रटौल के ही नफीस, मोमीन, वरीसा, इदरीश, साबुदीन को नोटिस जारी कर 6 नवम्बर तक मकान खाली करने और अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिये गए। गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन टीम ने उक्त अवैध कब्जे को हटवाने मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण का हटवा दिया। साथ ही मकानों को पूरी तरह हटाने के लिए तीन दिन का समय भी दिया। इस दौरान ध्वस्त हुए मकानों की महिलाएं रोती बिलखती रहीं। देखने के लिए लोगों की भारी भीड जमा रही। इस दौरान कानूनगो अनिल कुमार, ईओ विरज सिंह त्रिपाठी, लेखपाल रवि राठी, संजीव राठी, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।