सब्जी व फल मंडी के आढ़तियों ने गिरफ्तार थोक व्यापारियों को बताया निर्दोष
समर्थन में दिया आम की फसल के बकाया का विवरण
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | सब्जी व फल के थोक व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर एसएसआई से मिलकर सोनू और मोनू पुत्रगण सनातन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की | दूसरी ओर एसएसआई ने सभी आढ़तियों को आश्वासन दिया , कि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाएगी |
विदित हो कि गत रविवार को सब्जी के थोक व्यापारी शादाब पुत्र बशीर व इकराम पुत्र बशीर, सोनू मोनू पुत्र गण सनातन की दुकान पर अपने आम के मौसम में दिए गए आम का बकाया, जो ₹एक लाख पच्चीस हजार बताया गया है , उसे लेने के लिए पहुंचे थे,जहां सोनू और मोनू ने उक्त दोनों व्यापारियों से अभद्र व्यवहार किया तथा वहां दोनों पक्षों की आपस में कुछ कहासुनी हो गई थी | इसी से क्षुब्ध होकर सोनू ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया ,ऐसा आरोप सोनू के भाई मोनू ने पुलिस को दी गई तहरीर में लगाया है | तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
उक्त जानकारी मंडी के सभी थोक व्यापारियों को लगी ,तो इकठ्ठा होकर कोतवाली बड़ौत पहुंचे ,जहां पर उन्होंने एसएसआई से बात की |
व्यापारियों ने बताया कि ,सोनू मोनू पर हमारा लाखों रुपया बकाया है इनका यही काम है कि, दोनो भाई माल लेते हैं और उसका पैसा जमा नहीं कराते, बाद में पुलिस केस कर देते हैं ,जिससे मामला रफा-दफा हो जाता है। इकराम व शादाब दोषी नहीं है। व्यापारियों ने सोनू और मोनू पर बकाया लाखों रुपए का विवरण भी पुलिस को सौंपा | इस पर एसएसआई ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देकर उन लोगों को वापस भेज दिया |
थाने पहुंचने वाले व्यापारियों में आसिफ कुरेशी ,जावेद कुरेशी , इरफान ,हाजी आसिफ, फरमान , इरफान मोहम्मद आदि प्रमुख रहे।