जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को सुना।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को सुना।

चित्रकूट: जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने आज कर्वी मंडी स्थित खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने किसान अरविंद सिंह, ग्राम सपहा, कर्वी से 25 कुंतल धान खरीदकर उनका स्वागत किया और मंडी में धान की गुणवत्ता की जांच भी की। जिले के किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, क्योंकि यह शुरुआत सीधे किसानों से जुड़ी हुई है और प्रशासन की सक्रियता को दर्शाती है।

जिलाधिकारी ने केंद्र पर मापने वाले यंत्रों की सही कार्यप्रणाली को देखा। सबसे पहले, उन्होंने नमीमापक यंत्र का परीक्षण किया और धान की नमी को सही तरीके से मापा। इसके बाद, इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर धान का सही वजन जांचा। जिलाधिकारी का यह कदम धान तौलने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए था, जिससे किसानों को किसी प्रकार की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े। उन्होंने केंद्र पर बोरे, किसानों के बैठने की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, साफ सफाई और छांव की स्थिति की भी पूरी जांच की।

इसके बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्रय केंद्र पर कोई भी बिचौलिए किसानों से धान खरीदते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि किसानों से केवल क्रय केंद्र ही धान खरीदे, और कोई बिचौलिए इनकी मेहनत का फायदा न उठाएं।" जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यदि धान की तौल में कोई कमी या गड़बड़ी मिलती है, तो वे तुरंत शिकायत करें, और संबंधित अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर कोई परेशानी हो, तो वे और उनकी टीम हमेशा किसानों के संपर्क में रहेगी। उन्होंने केंद्र पर लिखे गए हेल्पलाइन नंबर और बैनर की जानकारी भी दी, ताकि किसान सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकें।

इसके बाद, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रामपुर चित्रकूट का निरीक्षण किया, जहां खाद का वितरण किया जा रहा था। साथ ही, मंडी परिसर स्थित पीसीएफ खाद गोदाम, आईएफएफसी खाद गोदाम और शंकर बाजार स्थित खाद की समिति का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी समितियों पर खाद वितरण की प्रक्रिया का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देशित किया कि जो किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं, उन्हें टोकन दिया जाए, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो और वितरण प्रक्रिया में कोई अवरोध न आए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की शिकायत यदि प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका मुख्य उद्देश्य किसानों को परेशानी मुक्त और पारदर्शी सेवा प्रदान करना था।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम, यूपी जिला अधिकारी कवि सुश्री पूजा साहू, डिप्टी आरएमओ श्री अविनाश कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह से तत्पर है और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं होने दिया जाएगा।