लहचौड़ा में स्वास्थ्य शिविर लगा, दिया उपचार ,सीएचसी खेकड़ा की डाक्टर्स टीम ने निभाई जिम्मेदारी

लहचौड़ा में स्वास्थ्य शिविर लगा, दिया उपचार ,सीएचसी खेकड़ा की डाक्टर्स टीम ने निभाई जिम्मेदारी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।लहचौडा गांव में बुखार के मरीज बढने से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। सोमवार को चिकित्सक टीम ने शिविर लगाकर 75 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की।

लहचौडा गांव में बुखार के रोगी मिलने की सूचना पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया, जिसमें करीब 75 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की गई। इनमें बुखार के संदिग्ध मरीजों के खून की स्लाइड भी बनाई गई। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के उपाय करने की जानकारी दी। पूरी बाजू की कपडे पहनने, पानी एकत्र ना होने देने आदि की सलाह दी। टीम में डा गौरव, डा साजिया खान, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, एएनएम प्रवेश, बिजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।