चित्रकूट - जिले के अधिकतर बालू खदानो में बालू खनन कारोबारियों का जमकर तांडव जारी।
वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरधुवा थाना अंतर्गत ममसी,गढौली खदान एवं पहाड़ी थाना अंतर्गत सकरौली खदान में खनन कारोबारियों भारी -भरकम मशीनों को लगाकर दिन रात नदियों का सीना चीरते हुए नदियों के बीच जलधारा से बालू का अवैध खनन करते हैं अगर हम लोग विरोध करते हैं तों हमें बालू कारोबारियो के गुर्गों के द्वारा धमकियां दी जाती है यें कारोबारी खनन विभाग एवं परिवहन विभाग से सेटिंग करके सीमांकन के बाहर भी खनन करते हुए राजस्व विभाग को जमकर चूना लगाने के साथ ही साथ ज़िले में ओवरलोडिंग भी इनके द्वारा करवाया जा रहा है ज़िले की सड़कों की हालत दिन बा दिन बदद्दर हो रहीं हैं।
इन सब काले कारोबार की जैसे ही ज़िले के युवा तेजतर्रार कुशल प्रशासक के रुप ख्याति प्राप्त कर चुके जिले के मुखिया अभिषेक आनंद को भनक लगती हैं वैसे ही ज़िले के जिम्मेदार अधिकारी हरक़त में आकर कुछ खदानों में जाकर लीपापोती करते हुए कुछ ट्रकों का चालान करके अपना पल्ला झाड़ते हुए जिलाधिकारी महोदय को ग़लत रिपोर्ट लगाकर गुमराह करने का काम करने का किया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि जिले के मुखिया इन बालू खनन कारोबारियों पर कितना सख्त एक्शन लेते हैं ये आने वाले समय के गर्त में है।