पहाड़ी (चित्रकूट)-नाली एवं कूड़ेदान की सफाई ना होने के चलते बीमारी अपना पैर फैलाते आ रही है नजर।

पहाड़ी (चित्रकूट)-नाली एवं कूड़ेदान की सफाई ना होने के चलते बीमारी अपना पैर फैलाते आ रही है नजर।

तीन सदस्यीय प्रधान व ग्राम सचिव शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन ना करते हुए स्वच्छता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं वही धन का बंदरबांट करने में लगातार ठेकेदारों के माध्यम से ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग में कार्य मानक विहीन किया जा रहा है कार्य कितनी इमानदारी से किया जा रहा है यह तो मौके में जाकर अधिकारी जांच करें तो पता लग सकता है आपको बताते चलें दस दिन पहले पहाड़ी बुजुर्ग में कई स्थानों पर कूड़ा दान की जाली बनवाकर रखी गई थी जिसमें गांव के लोगों द्वारा उसे कूड़ेदान में कूड़ा डालना था एक सप्ताह बीत जाने के बाद कूड़ेदान में कूड़ा भर जाने की वजह से लोग इधर-उधर कूड़ा फेंकने को मजबूर है। जिससे कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां होने की संभावना बनी है। जबकि लोगों द्वारा कहा गया हमने प्रधान व सचिन को फोन के माध्यम से कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव हर बार बात को अनदेखा कर रहे हैं। गांव के लोगों ब्रजराज, संदीप त्रिपाठी, अवसत कुमार, विजय कुमार कुमार, राज तिलक, रज्जन, ने बताया कि गांव अन्दर चन्द्र पाल फौजी के घर से महेश सिंह के घर तक नाली की सफाई कई हफ्तों से नहीं होने की वजह से नाली का पानी नहीं निकल रहा है नाली का पानी रोड से निकलने की वजह से गंदगी फैल रही है। यदि ऐसा रहा तो मोहल्ले में कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी है। खण्ड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यालय पहाड़ी मे सफाई कर्मचारियो की एक टीम मौके मे भेजकर नाली सफाई कराई जाएगी। एडीओ पंचायत रूपनारायण सिंह कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं थी यदि ऐसा है तो उसे जगह मे सफाई कर्मचारियो को भेजकर तत्काल नाली साफ कराई जाएगी।