चित्रकूट-नेत्रदान कर अंधकार मय जीवन में करें उजाला।
चित्रकूट: भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मऊ तहसील के बियावल ग्राम सभा की महिला किसान स्व संपतिया देवी की इच्छा थी कि उनके मरणोपरांत आँखों को दान किया जाए। स्व संपतिया देवी के पुत्र शिवनायक सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनकी माता की इच्छा थी कि मरणोपरांत आँख दान देकर दृष्टि हीन व्यक्तियों को अंधकार मय जीवन में उजाला लाया जा सके। सदगुरू आई बैंक एसोसिएशन जानकीकुंड के डॉक्टरों की टीम ने नेत्र दान में सहयोग करते हुए स्व संपतिया देवी की आंखों को लेकर किसी के अंधकार मय जीवन को उजाला बनाने में अपना पूरा सहयोग किया। साथ ही किसान परिवार का आभार व्यक्त करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्व संपतिया देवी के पुत्रों ने समाज में एक अनोखी पहल जगाई जो समाज के लिये प्रेरणा स्रोत रहेगीं। यह जानकारी भा0कि0यू0 जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह दी।।