शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा कायम करने की अपील
ईद उल अजहा पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने पर रोक
ईद उल अजहा पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने पर रोक
- शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा कायम करने की अपील
थानाभवन- ईद उल अजहा एवं कावड़ यात्रा को लेकर थाने में एक शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी ने लेते हुए लोगों से त्योहार के समय शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज खुले में ना पढ़े और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना दें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस को सख़्त कार्रवाई करनी पड़ेगी साथ ही लोगों से आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की।
थानाभवन थाने में क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने ईद उल अजहा को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की बैठक में थानाभवन एवं कस्बा जलालाबाद के गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंचे थे बैठक में क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने कहा की ईद उल अजहा के त्यौहार पर सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि त्योहार शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए एवं नमाज खुले में सड़कों पर ना पढ़ें साथ ही किसी भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें एवं खुले में कुर्बानी ना करें कुर्बानी के बाद बचे अवशेष को पहले से तय किए गए गड्ढों में दबा दिया जाए। इस व्यवस्था को बनाने के लिए नगर पंचायत के चेयरमैन एवं विभिन्न गांव से आए ग्राम प्रधानों से व्यवस्था बनाने की अपील की गई। वहीं उन्होंने कहा कि दोनों ही धर्मों के व्यक्तियों को एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए। जिससे आपसी भाईचारा बना रहे आने वाले समय में कावड़ यात्रा भी होनी हैं। इसको लेकर भी कावड़ यात्रा के समय मुख्य मार्ग से मीट की दुकानों को बंद रखने के लिए क्षेत्राधिकारी ने लोगों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी अजयवीर सिंह ने भी लोगों से त्योहार के समय व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को कोई भी व्यक्ति तोड़ने का प्रयास ना करें शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी पुलिस करने को तैयार है। इस अवसर पर जलालाबाद चेयरमैन जहीर मलिक थानाभवन चेयरमैन पति राव हाजी जमशेद पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा मोहम्मद कामिल मोहम्मद रहीम पूर्व चेयरमैन जलालाबाद अब्दुल गफ्फार बॉबी अरोड़ा स्वामी रामनरेश महाराज पूर्व सभासद विनोद सैनी सुरेश सैनी सभासद विशाल उर्फ कन्हैया सैनी आदि लोग मौजूद रहे।