मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रविवार से तहसील में होगा रामचरित्र मानस का अखंड पाठ
तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार सुबह से रामचरित्र मानस का अखंड पाठ कराया जायेगा। वही एडीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर शासन की नीतियों को पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
गुरूवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह व एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर रविवार सुबह से शुरू होने वाले रामचरित्र मानस के अखंड पाठ के लिए तैयारियों का जायजा लिया तथा मंदिर के आसपास के स्थल आदि को देखा।वही एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहसील परिवार की ओर से रविवार सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के बाद हनुमान मंदिर में रामचरित्र मानस का अखंड पाठ शुरू होगा जो लगातार 24 घन्टे चलेगा।सोमवार सुबह रामचरित्र मानस के अख्ंड पाठ के समापन के बाद महाआरती तथा पवन पुत्र हनुमान जी को 56 भोग लगाये जायेगें।जिसके बाद प्रसाद का वितरण होगा।वही उन्होंने साथ ही तहसील में स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया।उन्होंने रजिस्टर सुयेश भारती को निबंधन कार्य पर पारदर्शिता और साफ-सुथरे ढंग से करने के निर्देश दिए साथ ही कहा की शासन की नीतियों का पूरी तरह पालन करें, उन्होंने कंप्यूटर अभिलेख एवं बिल्डिंग को भी देखा साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में कोई भी खामियां मिलती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वही बात करे तो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी ब्लाक स्तर,और जिले पर रामचरित्र मानस का पाठ कराए जाने के निर्देश जारी किए है।जिनको लेकर प्रशासन पूरे अलर्ट मोड़ पर है।