शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गुरु पर्व सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जीवन पर डाला प्रकाश आनंद साहब का पाठ, कीर्तन व अरदास का भी आयोजन

शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गुरु पर्व सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जीवन पर डाला प्रकाश आनंद साहब का पाठ, कीर्तन व अरदास का भी आयोजन
शामली। शहर के शिक्षण संस्थाओंमें सोमवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम एवं उल्लास केसाथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के सचिव ने छात्र-छात्राओं को गुरु पर्व के संबंध में जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में सोमवार को गुरु नानकदेव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आनंद साहब का पाठ, कीर्तन व अरदास की गयी। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आध्यात्मिक प्रस्तुतियां दी गयी। प्रकाश पर्व की शुरूआत करते हुए श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव ने सभी छात्र-छााओं को गुरु पर्व के संबंध में जानकारी दी। अमृतसर से आए भाई जगजीत सिंह ने जय श्री साहब का पाठ एवं आनंद साहब का पाठ कराया तथा नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी। हरमीत सिंह , अर्जुन सिंह व गुरदीप सिंह ने कीर्तन कराया  तथा अरदास व शबद कीर्तन से सबको मुहाल कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन उषा मुंजाल ने छात्र-छात्राओं से गुरु नानकदेव जी की शिक्षाओं का पालन करने का आहवान किया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर यवनिका, मैनेजर चेतन मुंजाल, उप प्रधानाचार्य, कोआर्डिनेटर, एडमिन टीम के साथ-साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का योगदान रहा। दूसरी रॉक गोल्ड स्कूल में भी गुरु नानकदेव जी की जयंती पूरे उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें अरदास लगा शबद कीर्तन व गुरुबाणी का पाठ किया गया। बच्चों ने नृत्य नाटिका, कविता भी प्रस्तुत की। विद्यालय चेयरमैन सुनील गोयल ने बताया कि गुरु नानकदेव सिखों के प्रथम गुरु व सिख धर्म के संस्थापक थे। इस दिन कार्तिक स्नान भी किया जाता है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन शिखर गोयल, प्रधानाचार्या अनिता सिवाच आदि भी मौजूद रहे।