हिंदू बन की दोस्ती,  यूसुफ बना अमित पांच साल लिव इन में रहा; शादी की नौबत आई तो कहा- इस्लाम करना होगा कबूल

हिंदू बन की दोस्ती,  यूसुफ बना अमित पांच साल लिव इन में रहा; शादी की नौबत आई तो कहा- इस्लाम करना होगा कबूल

हिंदू बनकर आरोपी युवक ने दोस्ती की। वो पांच साल तक लिव इन रिलेनशिप में रहा। इस दौरान युवती का यौन शोषण किया। जब बात शादी की आई, तो उसका राज खुल गया।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद में लव जिहाद का मामला एक बार फिर से सामने आया है। मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की। पांच साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहकर यौन शोषण किया। युवती ने जब शादी का दवाब बनाया तो उसने सच्चाई उगल दी। युवक ने खुद को मुस्लिम बताया। कहा कि मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के बाद ही निकाह कर सकता हूं। युवती ने युवक के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद मोहल्ला स्वामी नगर का है। यहां पर जिला मैनपुरी के थाना ओछा की एक युवती अपने प्रेमी अमित के साथ पांच साल से किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती ने अमित से शादी करने की बात कही। पहले तो अमित ने टाल मटोल की, लेकिन बाद में अपनी सच्चाई उगल दी।

धर्म परिवर्तन के लिए कहा 

अमित ने युवती से धर्म परिवर्तन करने के बाद निकाह करने की बात कही। यह सुनकर युवती के होश उड़ गए। उसने युवक अमित की असलियत का पता लगाया। तब पता चला कि अमित नहीं बल्कि यूसुफ है। युवती का कहना है कि यूसुफ का कहना है कि जब तक धर्म परिवर्तन नहीं करोंगी तब तक वह निकाह नहीं करेगा

दर्ज हुआ मुकदमा 

वहीं उसके परिवारीजनों ने भी धर्म परिवर्तन करने के बाद ही शादी की बात कही। युवती ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने यूसुफ के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।