व्यापारियों का उत्पीडन किसी सूरत में बर्दाश् त  नहींः घनश्यामदास गर्ग

व्यापारियों का उत्पीडन किसी सूरत में बर्दाश् त  नहींः घनश्यामदास गर्ग

सदस्यता अभियान चलाकर बनाए जाएंगे 2 हजार नए सदस्य
पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शहर में सदस्यता अभियान चलाकर 2 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन किसी भी सूरत में बर्दाश्त न हीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक रविवार को नगर पालिका सभागार में नगर अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सभी व्यापारियों ने प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग द्वारा गत माह में लगभग 40 दिनों में पूरे प्रदेश का सफल दौरा करने पर उनका फूल मालाओ से स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष के इस निर्णय का भी स्वागत किया गया कि प्रदेशभर के सभी जिला इकाईयों व नगर इकाईयों में हर माह के द्वितीय शनिवार को व्यापारी अपनी-अपनी बैठ क करेंगे क्योंकि बैठक के होने से व्यापारियों में आपसी सद्भावना बढेगी तथा सदस्यता अभियान आदि बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। बैठक में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हर माह के द्वितीय शनिवार में शामली शहर में व्यापार मंडल की बैठक होगी तथा 20 नवम्बर से सदस्यता अभियान चलाकर 2 हजार नए सदस्य बनाए जाएंगे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जीएसटी व खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीडन पर रोष एवं चिंता जताते हुए चेतावनी दी कि अगर किसी भी अधिकारी ने व्यापारियों का उत्पीडन किया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी व्यापारी सडकों पर ही मुंहतोड जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी जाग चुका है और अपना उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने शामली में गन्ने की टैªक्टर ट्राली और बोगियों द्वारा आए दिए लगाने वाले जाम तथा शुगर मिल से निकलने वाली छाई जैसे गंभीर मुद्दों पर शुगर मिल अधिकारियों कोचेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के अंदर गन्ने के जाम व छाई का स्थायी समाधान न किया गया तो व्यापारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। उन्होंने व्यापारियों का आहवान करते हुए कहा कि व्यापारियों को जीएसटी व खाद विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीडन को रोकने के लिए संघर्ष को तैयार रहना होगा। बैठक में महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश संगल ने व्यापारियों को एकजुट रहकर संघर्ष करने का आहवान किया। इस अवसर पर नरेन्द्र अग्रवाल, संगीत गोयल, राजेश सिंघल, प्रदीप सिंह, राजेश जैन, रवि संगल, अनुज गोयल, आशू पुरी, शिवांक र्ग, प्रशांत संगल, नीरज सिंघल, पंकज वालिया, कविता संगल, शिखा गोयल, स्नेहलता गर्ग, विनोद शास्त्री, डा. राजीव बंसल, रिषभ जैन आदि मौजूद रहे।